loading

Zodiac Signs – Capricorn / Makar

  • Home
  • Blog
  • Zodiac Signs – Capricorn / Makar

Zodiac Signs – Capricorn / Makar

राशी शृंखला - मकर राशी / भाग 11

मकर राशी पृथ्वी तत्व की स्त्री राशी है। चर राशि।
राशी का स्वामि - शनि
बोध चिन्ह : मगरमच्छ
अक्षर - जा जी भो खि खु खे खो ग गी

 

मकर का दुसरा नाम है "मगर" अर्थात मगरमच्छ। कुछ जगह् यह चित्र है जहा मगर पानी से आधी बाहर निकलि हुइ और आधी पानी के अन्दर खुले मुह खोले के बैठी हुई है। अगर हम ध्यान से इस पंक्ति को पढे तो कुछ बाते ध्यान मे आयेंगी जैसे ऐसी मगर जो अपने आप को दो तरह् के पर्यावरन मे अनुकूल बनाये हुए है जलीय और वायवीय। वैसे भी इस तथ्य से हम वकिफ़् है की मगर किसी भी परिस्थिति मे अपने आप को ढाल लेते है। अब एक बात पर गौर फ़र्माते है वो ये इस चित्र मे मगर बाहर मुह खोले हुए है। इसके कैइ अर्थ हो सकते है जैसे वह शिकार का इन्तेजार कर रही है। या बाहर सूर्य की उर्जा को ग्रहन कर रहि है या सही समय के इन्तेजार मे है की शिकार को किस समय दबोच ले और एक बात ये भी सोचि जा सकती है की मुह खोले हुए इधर उधर बडे ध्यान से देख् कर निरीक्षन कर रहि है। अब जैसे इस चित्र का बारिकी से निरीक्षन करने पर जो बिन्दु हमने मुख्य रूप से देखे है वहि बिन्दु मकर के जातको पर मे देखे जा सकते है।

और कुछ जगह् ऐसा चित्र है जहा उपर का शरीर हीरण के समान और निचला भाग मगर के समान होता है। दोनो का मिलाजुला स्वभाव हम इन्मे देख् सकते है। ऊपरी हिस्सा हिरन का कोमलता दर्शता है और निचला मगर रूक्षता। यहि सारे गुणो से ओत प्रोत होते है मकर लग्न वाले जातक। मकर जातको को सौन्दर्य दृष्टि उत्तम होती है। मकर लग्न के जातक बडे ही रहस्यमय होते है। अगर सही मायिने मे देखे तो मकर राशी संसार सक्त होती है और संसारिक जीवन भली प्रकार से व्यतीत करते है। लेकिन इनके जीवन कोइ भी घटना सरल रूप से नही होती बहुत् कष्ट उठने पडते अपने अभीष्ट को प्राप्त करने के लिये।

सदेव किसी भी चिज को प्राप्त करने के लिये अथंग प्रयत्नों के कारण ये जरा उद्विग्न या हताश स्वभाव के भी हो सकते है। इन्हे जीवन मे शनि ग्रह का अनुभव बहु आता है। शनि ग्रह विलम्ब के लिये भी जाने जाते है। इन्हे लालसा तो बहुत् होती है। लेकिन आकांक्षाये पूर्ण ना होने के कारण थोडा सा उदासीनता की तरफ़् रुख हो सकता है। इसी कारण मंगल ग्रह मकर मे उच्च रशीस्तः माने गया है। क्युकी मंगल उस्फ़ुर्ति प्रदान करते है। स्त्री तत्व एवं प्रथ्वी तत्व प्रधान होने के कारण उत्तम व्यावहारिक दृष्टि होती है। ये सदेव गुप्त प्रच्छन्न बने रेहने मे आस्था रखते है। ऐसे व्यक्ति संधिस्तः भी कहे जा सकते है।

सर्वश्रेष्ठ गुण यह है की ये एक ही समय मे अनेक क्रतियो के बारे मे विचार करते है और उसे कार्यरुप् मे परिणत कर सफ़ल् भी होते है। इनकी योजना एकदम पुख्ता होती है। ये धर्मभीरु व सामाजिक रीति रिवाजो को मानते है ऐसा काहा जा सकता है। वरिष्ट ज्योतिशीयो ने इनके लिये काहा है की इनकी की हुइ अध्यात्मिक्ता अन्तःप्रेरणा से नही वरन अन्तः नैराश्य से यी हुइ होती है। क्युकी भरपूर कष्ट करने के उपरान्त ही इन्हे फ़ल् मिलते है और तब् तक उस फ़ल् को उभोग करने का उत्साह् इनका ठंडा हो जाता है। इन्हे खरीदारी करना बहुत् भात है और भाव्तोल् बहुत् अच्हे रूप से कर लेते है।

शारीरिक वरन - इस राशी के जातको का वर्णन करते वक्त् जातक कृश शरीर, उंचे लम्बे एवं गहरा गेहुअ रंग, बाकी शरीर अनुपात मे एवान सुन्दर होता होता है। ज्योतिष ग्रन्थों मे इनके बारे मे स्पष्ट किया है --
मृगवदने लग्नस्थे कृशगात्रो भीरुरेण वक्तत्रश्च।
वात व्याधिभिरार्तः प्रदीप्ततूङ् गोग्रनासः स्यात् ।।
लघुसत्वोमित तनयो रोमचितः पाणिपाद विस्तीर्ण
आचार गुजेर्हीनस्तृपार्त रामाभिराम मतिः।।
अर्थात ऐसा व्यक्ति कृश, भीरु, हरिन सदृश्य मुख वाला,वात रोगी, उच्चनाक वाला एवं अल्प बली होता है। ऐसा जातक विस्तृत हांथ पैर वाला आचार गुणो से हीन एवं युवतियो का प्रीय होता है।
ऐसे व्यक्तियो का सिर थोडा बडा होता है। आंखे पैनी और चेहरा लम्बाई की अपेक्षा चौडा होता है।

कार्यक्षेत्र : लकडी का व्यवसाय, मण्डप सजावत, डेकोरेश, कार्यक्रम व्यवस्थापक, पेकेजिंग, वटर प्रुफ़िम्ग, ठेकेदार, परिरक्षक, पुराने वस्तुए के डीलर।
मकर राशी शरीर के घुटनों पर, कमर का काटा, हार्ट् वाल्स।

सरिता कुलकर्णी

******************************************************************

Secrets series of Zodiac sign – Capricorn / Part 11

The Capricorn / Earth Element / Female sign / Triplicity of Movable nature
Lord of the Sign – Saturn
Symbol – A crocodile

The Capricorn sign denotes crocodile. Some of the Astrologers describes this symbol as the crocodile whose partial body is in water and partial on land and mouth is opened. If we observe this image minutely we can interpret that this animal feature can survive in both type of the environment. Anyways we are well aware of this fact that crocodiles are great survivor. They can live in any type of condition. Now we will point out one more thing i.e. that his mouth is opened. This can be interpreted in many ways like may be he is waiting for hunting or absorbing the sun energy from environment or may be in right opportunity. One more thing that as eyes and mouth is opened so minutely observing the outer world. Now whatever points we have gathered from this description are completely applicable on the Capris.

Now lets see the other view, where in the upper body is of deer and the lower is of crocodile. so the both mixture is presented as they are exactly opposite to each other. Because deer signifies delicacy and crocodile signifies strength and power. So again we can find the same qualities in Capris also. Capricorns have sharp eyesight of observing beauty. They are very mysterious. In real sense this sign likes to live this worldly affairs at fullest but couldn't get it easily. They have to take double effort in comparisons of others.

So forever efforts makes them little bit irresistible and depressed. So they really experiences the Saturn waves in their lives. As Planet Saturn is also known as for delay. They may be acts as greedily and who don't have? Every one wish to have. So due to continuous failures they became depressed by nature. That's the reason Mars do well in this sign and known as his best sign. Because Mars denotes energy. Well due to female and earth element they are very practical by nature. They always remain to be mysterious as its their basic personality trait. They seems to be opportunist.

Their best quality is they are versatile and can handle many arts at same time and can take it to completeness also. They are known as for their best planners. They afraid of god and follow traditional values. Many elder astrologers have noticed that their spiritualism is not the inner one rather that's came from the inner non-satisfactions. It happens because after hell hard work also they didn't get desired results on time and when they realized the fruits their thirst already gets away. Well they like to do shopping and can bargain very nicely.

Physical Attributes :- Well this has been defined as the person who have wheatish complextion, balanced body and beautiful. In ancient granthas it has been explained that -
mrugvadane lagnasthe krushgaatro bheeruren vaktatrashch
vaath vyaadhibhiraartah pradeepttud gogrnaasah syaat
laghusatvaomit tanayo romachitah paanipaad visteerna
aachaar gujeheernstrupaart raamaabhiraam matih

Means the the person who have the black combination, pusillanimous, deer faced, high nosed, airy diseased and lack of strength. Thus such type of person have spread ed hands and legs and loved one of opposite sex. Capricorns persons have big head, Sharp eyes and broad face.

Area of field :- Furniture, variety of decorators, event management, packaging, water proofing, preservatives, dealer in old materials, all class iv services, clerical job, finance mechanical engineer, commerce, fabrications and grill makers and all iron related work.

Sarita S Kulkarni
*******************************************************************

×