loading

Category: Zodiac Signs

  • Home
  • Category: Zodiac Signs

Zodiac Signs – Libra/Tula

राशी शृंखला - तुला राशी / भाग 8

 तुला राशी वायु तत्व की पुरुष राशी है।
चर राशि।
राशी का स्वामि - शुक्र
बोध चिन्ह : तराजू
अक्षर - रा रि रु रो रे ता ती तू ते

 

अगर हम राशि का बोध चिन्ह देखे तो सीधा सीधा अर्थ ये निकलता है तराजू सलग्न चित्र से तुला राशी का स्वरुप् जाणा जा सकता है। एक वणिक् जिसका बायां हाथ् डलिया पर है और दाहिने हाथ् मे तराजु लिये हुए है। विशेष बात तराजू के दोनो ही पलदे बराबर है जिस से इसकी न्यायप्रियता स्पष्ट होती है। अब हम जानेंगे की तुला राशी के जातक कैसे होते है। तुला राशी प्रधान जातक बहुत् ही बुद्धिवान, प्रज्ञावान, प्रगल्भ् विचारो के होते है। अक्सर देखा गया है की ये गमनशील् होते है। तुला लग्न प्रधान जातक न्याय प्रिय एवं आदर्श को सर्वोपरि महत्व देते है। प्रपन्च और परमार्थ् मे समन्वय साधने का प्रयत्न करते है। अष्टपहलु के ये जातक सदेव बाह्य जगत मे रमते है। और दूसरो को अपना सा कर लेते है।

आप देखेंगे की ये व्यक्ति धार्मिक रुढियों से से ग्रस्त रहते है और सामाजिक संस्कारो से चिपके रहते है। दुसरे शब्दो मे ये काहा जा सकता है की ऐसे व्यक्ति विद्रोहि नही हो सकते, एकदम से सर्वथा नवीन पथ स्वीकार नही सकते। ऐसा काहा जाता है की वृषभ मादक तो तुला साधक। वृषभ भोगीवादी तो तुला भक्तिवादि। ऐसी तुलना इस वजह से क्योकि ये दोनो रशियों के स्वामि शुक्र ग्रह है। आप मेहसुस करेंगे की इन लोगों की बातचित मे बिल्कुल बि तडक भडक पन नही होता। इन्हे आवाहन स्वीकारना बहुत् पसंद है। परिस्थिति का सामना बडे ही सकारात्मक और शान्ति के साथ् करते है। जैसा की मैने काहा की इनका अष्टपाहिलु का व्यक्तित्व है ठीक उसी प्रकार ये हर स्थिति का विचार संपूर्ण विविध दृष्टिकोणो से करते है।।

रचनात्मक कार्यो मे इनकी प्रव्रत्ति ज्यादा रमती है। धार्मिक सभा, संगठन, चन्द संग्रह करना, जाती के लिये कार्य करना, निस्वार्थ सेवा एवं भलाई के कार्यो मे अग्राणि रहते है। वैसे जो भी समय इनके पास बचत है वह अधिकतर इन्हि कार्यो मे व्यतीत कर देते है। आप के ध्यान मे कभी ऐसे व्यक्ति आये होंगे की जब् तक कोइ बात उन्हे पुरी तरह सिद्ध् नही हो जाती तब् तक उसे अपनाएंगे नही। ये दूसरो की भावनोओ का खयाल रखते है। ज्यादातर वादविवादो से बचते है। इन व्यक्तियो के दिल मे क्या है? उसका पता कोइ नही लगा सकता। हृदय मे रिक्तता होने पर भी चेहरे पर सदेव मुस्कुरहत बनाये रखते है। इनके चेहरे से कोइ पूर्वाभास कर लेना कठिन हो जाता है।

अप देखेंगे की ऐसे व्यक्तियों की सबसे बडी विशेषता यह होती है की ये मनुष्य को तुरन्त पेह्चान लेते है। ये सहज ही मन ही मन भांप् लेते है, की सामने वाले के मन मे क्या है। या ये मेरे लिये कितना साधक या बाधक हो सकते है। मानव निरीक्षन मे ये पारखी होते है। अधिकतर ऐसे व्यक्ति "सेल्फ़ मेड" होते है।

शारीरिक वर्णन - अप देखेंगे की ऐसे व्यक्ति माध्यम कद को लिये हुए, सुन्दर, कुछ लम्बा सा चेहरा, गेहुआ रंग, माध्यम स्तर के नक नक्श, चतुर, बातचित करने मे प्रवीन, विपक्षी को अपनी बाते समझाने मे माहिर और हंसमुख। उठा हुआ ललाट, सुन्दर सोउम्य आंखे, उभरा हुअ सीन एक स्वस्थ भुजाये इनके व्यक्तित्व मे देखी जा सकती है।

कार्यक्षेत्र - तुला व्यक्ति सुन्गधित वस्तुओ का व्यापार, रेशम व्यवसाय, तन्त बनाना या बजाना, वकील, न्यायाधीश, मानसशास्त्र, शीक्षक, आयोजक।

शरीर पर सत्ता - तुला राशी शरीर के किड्नी, कमर, गर्भाशय पर अमल करती है।

सरिता कुलकर्णी

******************************************************************

Secret series of Zodiac signs - Libra / part 8

Libra Sign/Air element/male sign/movable sign
Sign Lord - Venus
Symbol - a pair of scales or balance

If we minutely observe the symbol of this sign, we ll find the picture denoting a pair of scales or a balance. A merchant holding holding small basket in left hand and a pair of scale in right hand.. The special thing is both the sides of pair is equal which reflects justice. Now we will see the information about this sign. Well librarians are so intelligent, knowledgeable, bold , confident , skillful by thoughts. Usually they found to be roamer. Prominent Librarians are justice lover and idealistic and they give more importance to it in their life. They can easily makes balance between in worldly affairs, entanglement and spiritual thoughts. They are versatile which involves in outer world and becomes lovable for everyone easily.

You must seen some of them are terribly affected by traditional foundations and stay stick to societal limitations. In other words these persons cant protest and could never follow altogether different field suddenly. In short they need time to think and do action over it. Our old scholar people used to say If Taurus is considered as narcotic then Libra is ascetic. Again if Taurus is gratification then Libra is devotional ism. As both the signs comes under the lord of same planet i.e. Venus. You can feel that the talking skills of Librarian is so sophisticated and soft. They like to accept challenges in their life. They have the art to tackle any situation with positiveness, patience and peace. As i said Librarians are so versatile so the same angle of versatility is notice in every situation handled by them.

Well they are so artistic and like to stay in that world more. They are always forward in the work like devotional meetings, to collect charity, to work for religion, social work and kindliness. By the way whatever time they left with used to spend on such type of things only.You must have observed those people who do not accept the fact until its not proven. I mean they need logic to accept the fact. They always do take care of others emotions. Most of the times they try to save or escapes themselves from controversial situations. You cant figure out whats on their mind.
Apart from their emptiness or loneliness there faces are always smiling..

You will notice the most prominent feature of these people is they have a quality of recognize people. They can easily make out like whether front one is good for him or not.They are generally considered as "Self made persons".
Physical Attributes - You will notice Librarians are generally of medium hieght, long face, Wheaties color, witty, skillful, artistic and jolly natured persons. Prominent forehead, beautiful eyes, forward chest, healthy shoulders are part of their impressive personality.
Work Area -Librarian generally do well in the business of fragrances, perfumes, silk, making musical instrument and playing them, lawyer, psychology, Teachers, Manager.

The Libra sign resides on the kidney, waist and uterus.

Well at the end of this article i just want to inform u again that this information sheer translation of hindi article and the information is based on Indian Astrolgy.

Sarita S Kulkarni

 

Page 5 of 9
1 3 4 5 6 7 9
×